नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- UPI Cash Withdrawal: अब स्मार्टफोन से कैश निकालना और आसान होने जा रहा है। देश में हर जगह इस्तेमाल होने वाला UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस), जो अभी तक पैसे भेजने, बिल चुकाने और ऑनलाइन खरीदारी के लिए इस्तेमाल होता है। अब कैश विड्रॉल के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। खबर है कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) अब QR कोड स्कैन कर कैश निकालने की सुविधा भी शुरू करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए लाखों बिजनेस करेसपॉन्डेंट्स (BCs), जैसे कि किराना दुकानदार या छोटे सर्विस प्वाइंट, QR कोड देंगे। ग्राहक अपने मोबाइल में किसी भी UPI ऐप से कोड स्कैन करके नकद निकाल पाएंगे।क्या है डिटेल इकोनॉमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (जो देश में रिटेल पेमेंट्स और सेटलमेंट सिस्टम चलाने वाली संस्था ...