मुरादाबाद, दिसम्बर 12 -- मुरादाबाद। दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी सभागार में शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच स्थापना की मांग को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर 17 दिसंबर को प्रस्तावित मुरादाबाद बंद और प्रदर्शन को सफल बनाने के उद्देश्य से की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष संदीप बडोला रहे। अध्यक्षता कर रहे दि बार अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता ने कहा कि हाईकोर्ट दूरी के कारण आम जनता को न्याय मिलने में भारी मुश्किलें आती हैं, इसलिए लंबे समय से हाईकोर्ट बेंच की मांग उठाई जा रही है। महासचिव कपिल गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि बार के प्रयासों के परिणामस्वरूप अब जनसाधारण में भी यह समझ बन चुकी है कि हाईकोर्ट बेंच स्थापना जनहित का...