मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। इंस्पायर अवार्ड में बच्चों का नवाचार आइडिया भेजने में मुजफ्फरपुर जिला देश में पहले नंबर पर आ गया है। अब इसे करेंट अफेयर्स में शामिल किया गया है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी वाली विभिन्न पुस्तकों में इस सवाल को जोड़ा गया है। एक्सपर्ट का कहना कि यह महत्वपूर्ण सवाल है, क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है। मुजफ्फरपुर ने बेंगलुरू को भी पीछे छोड़ दिया है। जिले से अब तक 9019 नवाचार के आइडिया भेजे जा चुके हैं। दूसरे नंबर पर जयपुर और तीसरे नंबर पर बेंगलुरू है। वहीं, डीपीओ सुजीत कुमार ने कहा कि यह पूरी टीम की मेहनत है। शिक्षकों-छात्रों सभी ने इसमें काफी बेहतर किया है। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि अब इसे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए भी पढ़ाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...