नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- Google Pixel 10 सीरीज और Pixel 10 Pro Fold के रेंडर हाल ही में लीक हुए थे। जिससे को देख कर पता चलता था कि इस फोन में कोई बड़ा डिज़ाइन चेंज नहीं है। Pixel 10 स्मार्टफोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन भी कुछ दिन पहले लीक हुए थे। अब, एक नई रिपोर्ट Pixel 10 सीरीज की कीमत के बारे में खुलासा करती है। Pixel 10 सीरीज के तहत तीन मॉडल को पेश किया जाएगा जिसमें एक बेस मॉडल, दो प्रो मॉडल और एक फोल्डेबल फोन होगा। Google Pixel 10 सीरीज की कीमत (लीक) सूत्रों का हवाला देते हुए, Android Headlines की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि Google अगले कुछ सालों तक हर अगस्त में चार Pixel फ़ोन जारी करता रहेगा।इस साल लॉन्च होने वाले Pixel 10 Pro Fold की कीमत करीब 1,600 डॉलर (1,37,667 रुपए) बताई जा रही है। यह Google Pixel 9 Pro Fold की तुलना में 200 डॉलर (1...