नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- हिटमैन रोहित शर्मा और रन मशीन विराट कोहली को फिर से मैदान पर देखने के लिए आपको फिर से इंतजार करना होगा। 9 मार्च 2025 के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा 19 अक्टूबर 2025 को पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आए और 25 अक्टूबर को आखिरी मुकाबले में मैदान पर उतरेंगे। अब फिर से मैदान पर उतरने के लिए वे अपने फैंस को तरसाएंगे, क्योंकि अब एक महीने से ज्यादा वक्त के बाद वे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते दिखाई देंगे। हालांकि, इस बार अच्छी बात ये होगी कि वे भारतीय सरजमीं पर इंटरनेशनल मैच खेलते दिखाई देंगे। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया हुआ है। ऐसे में वह सिर्फ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट ही टीम इंडिया के लिए खेलेंगे। आईपीएल में जरूर नजर आएंगे, लेकिन फैंस को उनकी वापसी के लिए अब हर बार इंतजार करना ...