नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- Google Try On Features: ऑनलाइन कपड़ों की शॉपिंग करने वाले लोग अक्सर इस बात से चिंतित रहते थे कि पेमेंट करके ऑर्डर देने के बाद जो आउटफिट आया, वो नक्श-ए-खुदा जैसा न निकले। लेकिन अब Google Try-On फीचर इस परेशानी को एक झटके में हल कर देता है। इस नये AI-पैक्ड टूल की मदद से, आप बस अपनी एक फोटो अपलोड करेंगे और Google उस कपड़े को आपकी बॉडी पर वर्चुअली पहनकर दिखाएगा। इससे आपको ये पता हो जाएगा कि कपड़ा आप पर फिट है या नहीं मतलब बिना मेहनत, बिना रिटर्न झंझट के पहले से ही पता हो जाएगा कि आउटफिट कैसा दिखेगा। AI मॉडल आपके शरीर की शेप, कपड़ों की बनावट और फैब्रिक कैसे झुकेगा ये समझकर एक असली-जैसी तस्वीर तैयार करेगा। इससे ऑनलाइन शॉपिंग और आसान, भरोसेमंद और स्मार्ट बन जाएगी। जानिए कि यह फीचर कैसे काम करता है, किन चीजों का ध्यान रखना...