पीलीभीत, जून 28 -- शिक्षकों के निधन पर उनके नामिनी को डेढ़ अरब रुपए का आर्थिक सहयोग कर कीर्तिमान स्थापित करने वाली टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) अब शिक्षकों की कन्याओं के लिए कन्यादान योजना चलाएगी। पूर्ण रूप से ऐच्छिक इस योजना के आवेदन जिला टीम के माध्यम से एक जुलाई से लिए जाएंगे। जिला मीडिया प्रभारी फुरकान हाशमी ने बताया 26 जुलाई 2020 (कोरोना काल) में टीएससीटी की स्थापना हुई थी। तब से जून 2025 तक टीएससीटी दिवंगत हुए अपने 336 वैधानिक सदस्यों के नामिनी के खातों में 1.5 अरब रुपए का सहयोग कर चुकी है। गत माह गंभीर बीमारी के इलाज के लिए आर्थिक सहायता योजना शुरु करने के बाद एक जुलाई 2025 से कन्यादान योजना चलाएगी। उन्होंने संस्थापक मंडल के निर्णय के हवाले से बताया कि यह योजना पूरी तरह से ऐच्छिक है। योजना का लाभ लेने के लिए शिक्षक का टीएससीटी ...