नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- कनाडा जाने वाले लोगों के लिए अब राह आसान नहीं होने वाली है। कोविड के सालों के दौरान ट्रूडो सरकार ने आव्रजन की नीति को आसान बनाया था लेकिन अब कोविड के दौर के बाद इस नीति पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं। ट्रूडो ने भी जाते-जाते इस नीति पर तलवार चला दी थी। वहीं अब निकट भविष्य में भी इसके वापस आने की उम्मीद नहीं है क्योंकि कनाडा के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल दोनों उम्मीदवार इस मुद्दे पर एक राय है कि आव्रजन पर प्रतिबंध फिलहाल लगे रहना चाहिए। बुधवार को दोनों नेताओं की हुई चुनावी बहस के दौरान दोनों ने ही अपने-अपने तरीके से इस पर सहमति जताई। लिबरल पार्टी के नेता मार्क कार्नी ने कहा कि यह नीति काम नहीं कर रही है.. महामारी के बाद इसमें काफी खामी देखने को मिली हैं। इसके कारण हमारी जनसंख्या में करीब तीन फीसदी की वृद्धि हुई ह...