नई दिल्ली, जून 10 -- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों अदालतों के परिसरों में माहौल गर्म नजर आ रहा है। अब कड़कड़डूमा अदालत के वकीलों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है। कड़कड़डूमा अदालत के वकीलों ने मंगलवार को एनआई एक्ट मामलों की कोर्ट को राउज एवेन्यू अदालत में शिफ्ट करने के विरोध में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी वकीलों का कहना है कि संबंधित मामलों को राउज एवेन्यू अदालत में स्थानांतरित करना न्यायिक प्रक्रिया को कमजोर करता है। इससे मुकदमों की सुनवाई में देरी भी होगी। वकीलों ने मांग करते हुए कहा कि एनआई एक्ट के तहत दर्ज मुकदमों की सुनवाई और कार्यवाही कड़कड़डूमा अदालत में ही होनी चाहिए। वकीलों ने मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं करने पर अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल जारी रखने की चेतावनी भी दी। खबर अपडेट हो रही है।

हिंदी हिन्...