मुंगेर, जून 28 -- मनोज कुमार मुंगेर, निज संवाददाता । गंगा नदी के तट पर बसे लोग हर वर्ष बाढ़ के समय कटाव की समस्या से परेशान होते आ रहे थे। बाढ़ के दौरान जहां दियारावासियों की जमीन कटाव की भेंट चढ़ जाती थी, वहीं रिहायशी इलाके में लोगों को मकान गंगा में समाने का डर समाया रहता था। परंतु इस वर्ष गंगा किनारे रहने वालों व दियारावासियों को कटाव का दंश नहीं झेलना होगा। कटाव जैसी गंभीर चुनौती से निपटने के लिए बिहार सरकार ने गंगा तट के दोनों किनारों पर कटाव निरोधी कार्य बाढ़ से पहले ही सम्पन्न करा लिया है। गंगापार कुतलुपुर में फ्लड डिविजन बेगूसराय के द्वारा कटाव प्रभावित कुतलुपुर के वार्ड संख्या 4, 6 और 7 में 10 करोड़ 36 लाख की लागत से गंगा किनारे 500 मीटर क्षेत्र में कटाव निरोधी कार्य सम्पन्न कर लिया गया है। वहीं शहरी क्षेत्र में गंगा किनारे बेलन बाजार...