लखनऊ, अक्टूबर 28 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश में कक्षा पांच के बाद कक्षा छह, कक्षा आठ के बाद कक्षा नौ और हाईस्कूल के बाद 11वीं कक्षा में प्रवेश लेने वाले छात्रों की घटती संख्या पर चिंता जताई गई है। शत-प्रतिशत छात्र अगली कक्षा में प्रवेश ले इसके लिए अब कक्षा पांच, कक्षा आठ और हाईस्कूल के विद्यार्थियों की स्कूल ट्रेसिंग करेंगे। वह उनका अगली कक्षा में नामांकन सुनिश्चित करेंगे। जिससे ड्राप आउट छात्रों की संख्या कम हो सके। अभी बड़ी संख्या में बच्चे दूसरे राज्यों में भी पढ़ाई करने चले जाते हैं। अपर मुख्य सचिव, बेसिक व माध्यमिक शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा की समीक्षा बैठक के बाद स्कूली शिक्षा महानिदेशालय की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। लगातार कक्षा में अनुपस्...