फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 30 -- फर्रुखाबाद। सरकार का उद्देश्य है कि शुरू से ही विद्यार्थियों को व्यवसायिक कौशल का प्रशिक्षण दिया जाए, जिससे वे स्वाबलंबी बन सकें। अभी तक कक्षा नौ से 12 तक के विद्यालयों में व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जाता था, लेकिन अब शासन ने कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों को भी प्रशिक्षण दिए जाने का निर्णय लिया है। नए शैक्षिक सत्र से यह व्यवस्था माध्यमिक विद्यालयों में लागू होगी। अभी तक माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों को मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, मोबाइल रिपेयरिंग व कंप्यूटर आदि व्यवसायिक क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिए जाने के आदेश थे। मगर अब शासन ने नई शिक्षा नीति के तहत कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों को भी व्यवसायिक प्रशिक्षण दिए जाने के आदेश दिए हैं। यह प्रशिक्षण हर जिले के राजकीय माध्यमिक वि...