कटिहार, फरवरी 26 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के सरकारी स्कूलों में खासकर कक्षा छह से आठ के छात्र-छात्राओं को कंम्पयूटर की शिक्षा दी जायेगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि इसके लिए जिले के करीब1300 मिड्ल स्कूलों में इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। सनद रहे कि इसको लेकर राज्य शिक्षा शोध प्रशिक्षण परिषद के निदेशक ने इस संदर्भ में डीईओ एवं समग्र शिक्षा के डीपीओ को निर्देश भी दिया है। डीईओ ने बताया कि जिले कें सभी मध्य विद्यालयों से एक-एक कंप्यूटर शिक्षक नामित करते हुए उनकी सूची उपलब्ध कराया जाना है। अब कंप्यूटर सीखेंगे मध्य विद्यालय के बच्चे जिले के सभी विद्यालयों में, जहां वर्ग छह से आठ की पढाई होती है, वहां एक शिक्षक को कंप्यूटर शिक्षक के रूप में अनिवार्य रूप से नामित करना है। यह सूची सात दिनों के भीतर उपलब्ध कराने ...