नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon.ev) अब नए अवतार में आ चुकी है। कंपनी ने इसे ADAS (Advanced Driver Assistance System) जैसी हाई-टेक सेफ्टी फीचर्स से लैस कर दिया है। इसके साथ ही नया Empowered +A वैरिएंट और दमदार #DARK एडिशन भी पेश किया गया है, जिसकी कीमतें 17.29 लाख से शुरू होती हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति स्विफ्ट की कीमत में अब तक की सबसे बड़ी कटौती, सबसे सस्ता हुआ ये वैरिएंटअब और भी सुरक्षित - ADAS फीचर्स नेक्सन ईवी 45 (Nexon.ev 45) में ADAS के जरिए कई स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स जोड़े गए हैं। इसमें ट्रैफिक साइन रिकग्निशन (TSR), लेन डिपार्चर वार्निंग (LDW) और लेन कीप असिस्ट (LKA) है। इसके अलावा फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग (FCW) (पैदल यात्री, सा...