नई दिल्ली, फरवरी 19 -- कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) ने अपनी लोकप्रिय सेडान वरना (Verna) की कीमतें बढ़ा दी हैं। अब इस कार की कीमत 11.07 लाख रुपये से शुरू होती है और 17.55 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये तक जाती है। हाल ही में कंपनी ने क्रेटा (Creta), अल्काजार (Alcazar), टुक्सन (Tucson) और ऑरा (Aura) जैसी गाड़ियों की कीमतों में भी इजाफा किया था और अब वरना (Verna) भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- भारत में इलेक्ट्रिक कार मतलब ये कंपनी! एक बार फिर बिक्री में बनी नंबर-1कितनी बढ़ी हुंडई वरना की कीमतें? हुंडई वरना की कीमत में 7,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जो सभी वैरिएंट्स पर लागू हो गई है। इसकी नई शुरुआती कीमत 11.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और टॉप वैरिएंट की कीमत 17.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) ह...