नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने भारत में अपनी एडवेंचर लवर्स बाइक हिमालयन 450 (Himalayan 450) का नया माना ब्लैक एडिशन (Mana Black Edition) लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 3,37,000 (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह मॉडल मोटोवर्स 2025 (Motoverse 2025) में शोकेस किया गया, जहां इसे खास तौर पर इसके रग्ड डिजाइन और फैक्ट्री-फिटेड एडवेंचर गियर की वजह से खूब सराहना मिली। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- बड़े अपडेट के साथ आ रही मारुति ब्रेजा, जानिए कितनी बदल जाएक्यों खास है यह एडिशन? इस नए एडिशन का नाम माना पास (Mana Pass) से लिया गया है, जो दुनिया के सबसे ऊंचे और मुश्किल पास में से एक है, जिसकी ऊंचाई 18,478 फीट है। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने पूरी बाइक को ऑल-ब्लैक थीम दी है। इसमें मैट फिनिश, मिनिमल लुक और रग्...