प्रयागराज, नवम्बर 2 -- वोटर आईडी कार्ड वालों के लिए एक अच्छी खबर है! चुनाव आयोग ने फैसला लिया है कि अब हर पोलिंग बूथ (मतदान केंद्र) पर वोटरों की संख्या कम की जाएगी, जिससे लोगों को वोट डालने में आसानी होगी और लाइनें भी छोटी होंगी। पहले एक पोलिंग बूथ पर अधिकतम 1400 वोटरों के हिसाब से व्यवस्था की जाती थी, लेकिन अब यह संख्या घटाकर 1200 कर दी गई है। इसका सीधा मतलब यह है कि पूरे देश में पोलिंग बूथों की संख्या बढ़ाई जाएगी। जितने ज्यादा बूथ होंगे, उतने ही ज्यादा मतदान केंद्र भी बनेंगे। चुनाव आयोग ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि 1 जनवरी 2026 तक सभी वोटरों को बेहतर सुविधा मिल सके। इस नए बदलाव को लागू करने के लिए चुनाव आयोग ने एक पूरा टाइम-टेबल भी बनाया है। इसमें सबसे पहले 4 नवंबर तक नए बूथों के लिए जगह तलाशी जाएगी। इसके बाद, 6 और 7 नवंबर को सभी राजनी...