रामपुर, अप्रैल 12 -- 128 साल बाद बासीसीआई ने क्रिकेट को ओलंपिक खेलो में शामिल कर लिया गया है। 2028 में लास एजेंलिस में होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट शामिल होगा। बासीसीआई के इस फैसले से युवा क्रिकेट खिलाड़ियों में खुशी की लहर है। मोहम्मद नावेद ने बताया कि वह 15 सालों से क्रिकेट से जुडे हुए है। निरन्तर पांच वर्षों तक उनका चयन रूहेलखण्ड यूनिवर्सिटी की टीम में हुआ। उन्होने राज्य स्तरीय सी के नायडू विद्यालय प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग किया है। वर्तमान में वह लगातार विगत 4 वर्षों से आईपीएल मिनी क्रिकेट र्नामेंट भी करवाते है। जिसने सम्पूर्ण भारत वर्ष से खिलाड़ी प्रतिभाग करने के लिए रामपुर आते हैं। 128 वर्षों के बाद क्रिकेट को ओलंपिक खेलो में शामिल किया गया है यह क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत हर्ष का विषय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...