मेरठ, जून 3 -- मेरठ। साउथ कोरिया में आयोजित 26वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तीन पदक जीतकर इतिहास रचने वाली रूपल चौधरी सोमवार को मेरठ पहुंचीं। जगह-जगह उनका जोरदार स्वागत किया गया। रूपल चौधरी ने कहा कि अब ओलंपिक में पदक जीतना उनका लक्ष्य है। इसके लिए वह अभी से तैयारी में जुटी हैं। एशियाई एथलेटिक चैंपियनशिप में जो कसर रह गई है उसे वह अपनी मेहनत से आगामी चैंपियनशिप में पूरा करेंगी। रूपल ने कहा कि व्यक्तिगत स्पर्धा में वह स्वर्ण के लिए पूरी तरह आश्वस्त थी, लेकिन कुछ सेकेंड के अंतर से पदक रजत में बदल गया। रूपल ने हाल ही में साउथ कोरिया में हुई एशियन एथलेटिक चैंपियनशिप में 400 मीटर दौड़ में रजत पदक, 4 गुणा 400 मीटर मिक्स रिले में स्वर्ण और 4 गुणा 400 मीटर महिला रिले में स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में टीम इवेंट में दो और एक...