झांसी, नवम्बर 6 -- मेडिकल में दवा वितरण प्रणाली में मेडिकल प्रबंधन ने बदलाव किया है। अब तक ओपीडी पर्चे पर मरीजों को दवा मिल जाती थी। इतना ही नहीं एक ही पर्चा महीनों तक चल जाता था। अब इस व्यवस्था पर विराम लगाते हुए नई व्यवस्था लागू कर दी गई है। इसके तहत अब ओपीडी के साथ अलग से दवा का पर्चा लाना अनिवार्य होगा। तभी दवा दी जाएगी। इस आदेश का सख्ती से पालन कराने नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है। सीएमएस सचिन माहुर ने बताया कि कई दिनों से सही डेटा नहीं आने और मरीजों द्वारा दवा कम दिए जाने की शिकायतें मिल रहीं थी। इसके देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इसके पहले एक ही पर्चे पर दवा दी जा रही थी। ओपीडी से लेकर वार्ड तक सभी को दवा पर्चे पर दवा लिखने के आदेश दिए गए है। दवा वितरण केंद्र में भी दवा ओपीडी पर्चे पर नहीं दवा पर्चे पर ही देने के आदेश सभी कर्मचार...