लखनऊ, जून 19 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता अब गर्भवती, धात्री माताओं, किशोरियों व छोटे बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए चलाई जा रही टेक होम राशन योजना में सख्ती बढ़ाई जाएगी। अगले महीने से लाभार्थियों के मोबाइल फोन पर ओटीपी भेजी जाएगी और उसका सत्यापन करने के बाद ही राशन मिलेगा। यही नहीं चेहरे की पहचान प्रणाली के माध्यम से प्रत्येक पात्र लाभार्थी का सत्यापन होगा। कुल 1.18 करोड़ लाभार्थियों को ही लाभ मिले और कोई अपात्र इस योजना का लाभ न ले सके इसके लिए यह कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एफआरएस में दो स्तरीय प्रमाणीकरण प्रणाली लागू की जा रही है। पोषण ट्रैकर में एफआरएस दो स्तरीय प्रणामीकरण प्रणाली है। जिसमें चेहरे की पहचान के लिए फेस पहचान प्रणाली और मोबाइल फोन पर ओटीपी के माध्यम से सत्यापन किया जाएगा। लाभार्थी की फोटो क...