नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम जब किसी जीत का जश्न मानने लगती है तो वहां उनको कोई टक्कर नहीं दे सकता। इसका एक और उदहारण ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड के खिलाफ एशेज विक्ट्री बनी। 5 मैच की इस टेस्ट सीरीज के पहले तीन मैच जीतकर कंगारुओं ने एशेज को रिटेन कर लिया है। सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों ने पार्टी कर जश्न मनाया। इस पार्टी के दौरान 'RonBall' ने सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया। ऑस्ट्रेलिया ने इसके जरिए इंग्लैंडकी टीम का खूब मजाक उड़ाया। इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद फैंस जानने को बेहद इच्छुक हैं कि इस 'RonBall' का आखिरकार मतलब क्या है? यह भी पढ़ें- आप इंग्लैंड से पूछ सकते हो.रोहित ने बेन स्टोक्स की टीम को कर दिया बुरी तरह ट्रोल'RonBall' का क्या मतलब है? इंग्लैंड ने जब टेस्ट क्रिकेट को निडर होकर आ...