नई दिल्ली, जुलाई 4 -- महिंद्रा ने अपनी ऑल न्यू और एंट्री लेवल XUV 3XO को ऑस्ट्रेलियाई बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह ऑस्ट्रेलिया में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में ब्रांड की लेटेस्ट एंट्री बन गई है। कंपनी ने SUV को दो वैरिएंट AX5L और AX7L में पेश किया है। जिसकी शुरुआती कीमत AX5L के लिए AUD 23,490 (करीब 13.18 लाख रुपए) और टॉप-स्पेक AX7L के लिए AUD 26,490 (करीब 14.87 लाख रुपए) तय की है। ये कीमतें 31 अगस्त तक वैलिड रहेंगी। इसके बाद इनमें AUD 500 की बढ़ोतरी हो जाएगी। ये भारत से कंपनी ने बाहर की तरफ, XUV 3XO में भारत-स्पेक मॉडल पर देखा गया डिजाइन बरकरार है, जिसमें सिग्नेचर C-शेप्ड LED DRLs, नए LED हेडलैंप, कनेक्टेड टेल-लैंप बार और डुअल-टोन एलॉय व्हील्स हैं। AX5L वैरिएंट में 16-इंच के एलॉय हैं, जबकि AX7L में 17-इंच के डुअल-टोन व्हील और कंट्रास्टिंग ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.