नई दिल्ली, जुलाई 30 -- टेक्नो ने 29 मई, 2025 को भारत में पोवा कर्व 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था, उस समय इसे तीन कलर ऑप्शन - गीक ब्लैक, मैजिक सिल्वर और नियॉन स्यान में लॉन्च किया गया था। अब इस फोन का चौथा कलर ऑप्शन भी आने वाला है। खुद कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। टेक्नो ने एक्स पर एक नया टीजर शेयर किया है, जिसमें फोन का ऑरेंज कलर में टीज किया गया है। हालांकि टीजर में इस नए कलर के आधिकारिक नाम का जिक्र नहीं है, लेकिन टिप्स्टर पारस गुगलानी का दावा है कि इसे साइबर ऑरेंज कहा जाएगा। आने वाले दिनों में नाम की पुष्टि होने की उम्मीद है। चूंकि यह केवल एक नया कलर वेरिएंट है, इसलिए फोन के स्पेसिफिकेशन्स या फीचर्स में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। यह पहला टीजर है, इसलिए उपलब्धता की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन जल्द ही लॉन्च ह...