प्रयागराज, मई 26 -- स्वयं सहायता समूह की ओर से तैयार अचार, मुरब्बा, पापड़ और मूंज की ज्वेलरी अब आपको ऑनलाइन बुक कराने पर घर बैठे-बैठे मिल जाएगी। सोमवार को विकास भवन सभागार में इसके लिए कार्यशाला हुई। जिला उद्योग केंद्र के सहयोग से कराई गई कार्यशाला में 45 लोगों ने पंजीकरण कराया। इस कार्यशाला में एक जिला एक उत्पाद के तहत चयनित खाद्य प्रसंस्करण और मूंज उत्पादों को ऑनलाइन कंपनियों पर बुक कराने का तरीका बताया गया। पहले दिन फ्लिपकार्ट की टीम से अतुल कुशवाहा आए थे। उन्होंने यहां आए लोगों से जीएसटी नंबर व अन्य दस्तावेज मांगे। जिसके बाद उनके उत्पादों को ऑनलाइन किया गया। रिविका इंडिया के संस्थापक सद्दाम हुसैन ने बताया कि उनके यहां बीज, मसाले, चिया सीड, ग्रीन कॉफी आदि तैयार की जाती है। उन्होंने बताया कि इसके लिए दो अन्य ऑनलाइन कंपनी अमेजॉन व मिसो स...