प्रयागराज, अगस्त 28 -- प्रयारगाज, कार्यालय संवाददाता। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय (पीआरएसयू) अब विद्यार्थियों की उपस्थिति पर ऑनलाइन निगरानी रखेगा। राज्यपाल के ओएसडी की ओर से जारी आदेश के बाद यह निर्णय लिया गया है। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा की तर्ज पर कॉलेजों में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित कंट्रोलरूम से निगरानी की जाएगी। जब तक कॉलेजों में बायोमेट्रिक सिस्टम स्थापित नहीं हो जाता, तब तक विद्यार्थियों की हाजिरी नियमित रूप से शिक्षकों को रजिस्टर में दर्ज करनी होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी कॉलेजों को निर्देश दिए हैं कि वे उपस्थिति के नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। साथ ही, समय-समय पर राज्य विश्वविद्यालय की विशेष टीम और कुलपति स्वयं कॉलेजों का निरीक...