मधुबनी, सितम्बर 13 -- मधुबनी । अब ऑनलाइन आवेदन कर सीधे लोग डीएम आनंद शर्मा से मिल सकेंगे। जन शिकायतों के त्वरित निष्पादन और आम नागरिकों की प्रशासन तक सीधी पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह पहल शुरू की गई है। प्रत्येक शुक्रवार को समाहरणालय में "जनता दरबार के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम में परिवादियों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं। इस कार्यक्रम में जिले के नागरिक सीधे डीएम से मिलकर अपनी समस्या या शिकायत रख सकते हैं। डीएम ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे ऑनलाइन पोर्टल का उपयोग कर अपनी शिकायत दर्ज करें और निर्धारित तिथि को जनता दरबार में उपस्थित होकर अपनी बात रखें।डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए डीएम ने ऑनलाइन आवेदन प्रणाली शुरू की है। इसके तहत जो भी नागरिक डीएम से मिलना चाहते हैं वे वेवसाईट ...