मधुबनी, अगस्त 12 -- मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली की राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा एकेडमिक वर्ष 2024-25 के लाभार्थियों को नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर आवेदन करना पड़ेगा। इस संबंध में डीपीओ माध्यमिक शिक्षा कुंदन कुमार ने जिले के सभी प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, कॉलेज, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, उत्क्रमित माध्यमिक, अल्पसंख्यक, अनुदानित, स्थपना अनुमति प्राप्त विद्यालयों को पत्र लिखा है। डीपीओ ने कहा है कि निर्देश के आलोक में प्रोजेक्ट वर्ष 2025-26 के राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा के सफल लाभर्थियों को नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर निबंधन कर छात्रवृत्ति के लिए ससमय ऑनलाइन आवेदन करना है। साथ ही राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्त...