आगरा, जुलाई 4 -- रेलवे ने ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट जारी करने के अपने ही आदेश को बदल दिया है। रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों की सभी श्रेणी में 25 प्रतिशत वेटिंग लिस्ट जारी करने का फैसला बदल दिया है। ऐसा रेलवे ने यात्रियों के विरोध के बाद किया है। बीते कुछ वर्षों में ट्रेनों में वेटिंग टिकट वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है। इन यात्रियों के चलते कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। टिकट चेकिंग स्टाफ के न होने के चलते वेटिंग टिकट वाले ट्रेन कोच से बाहर नहीं निकलते हैं। यह स्थिति स्लीपर के साथ एसी कोचों में भी थी। लगातार मिल रहीं शिकायतों के बाद रेलवे ने 17 अप्रैल को फैसला लेते हुए ट्रेनों की सभी श्रेणियों में वेटिंग टिकट का कोटा 25 प्रतिशत कर दिया था। इस फैसले के लागू होने के बाद यात्रियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया...