फतेहपुर, दिसम्बर 8 -- फतेहपुर। एससी/एसटी एक्ट के पीड़ितों को मिलने वाले धन के लिए अब बजट का इंतजार करने से निजात मिल सकेगी। दरअसल पीड़ितों को अब ऑनलाइन पेमेंट सीधे उनके खाते में भेजा जाएगा। जिससे उन्हे विभाग के चक्कर काटने व बजट का इंतजार करने से राहत मिल सकेगी। इसके लिए नया पोर्टल लांच किया गया है। जिसका संचालन समाज कल्याण विभाग व पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। बताते हैं कि अत्याचार उत्पीड़न से पीड़ित अनुसूचित जाति/जनजाति समाज के व्यक्तियों को आर्थिक सहायदा प्रदान किए जाने के लिए पोर्टल लांच किया गया है। जो पुलिस विभाग व समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित किया जाएगा। जिसके तहत एससी/एसटी एक्ट की किसी भी थाने में दर्ज होने वाली रिपोर्ट पोर्टल में पुलिस विभाग द्वारा ऑनलाइन की जाएगी। दोआबा के विभिन्न थानों में दर्ज होने वाली रिपोर्ट पोर्ट...