कौशाम्बी, जून 15 -- मंझनपुर तहसील के म्योहर गांव के मजरा नौबस्ता में एक दबंग ने सार्वजनिक रास्ता बनता देख आबादी की भूमि पर अवैध निर्माण शुरू कर दिया। चौकी पुलिस व लेखपाल के पहुंचने पर भी आरोपी रास्ता छोड़ने को नहीं तैयार हुआ तो ग्राम प्रधान ने काम रोक दिया। इस खबर को 11 जून के अंक में हिन्दुस्तान ने 'सार्वजनिक रास्ता बनता देख दबंग ने पिलर उठा लगाया अड़ंगा नाम शीर्षक से प्रकाशित किया। खबर का असर रहा कि डीएम मधुसूदन हुल्गी ने एसडीएम मंझनपुर के नेतृत्व टीम गठित कर सार्वजनिक रास्ता बनवाने का निर्देश जारी कर दिया। नौबस्ता गांव के उर्जन भर लोगों के घर आने-जाने के लिए रास्ता नहीं है। ऐसे में उन्हें गांव का चक्कर काटकर आना-जाना पड़ता है। गांव के दुलारे, मूलचंद आदि दर्जनभर लोगों के घर आने-जाने के लिए रास्ता बनवाने की मांग ग्राम प्रधान विमला देवी से क...