प्रयागराज, सितम्बर 17 -- किडनी मरीजों के लिए यह अच्छी खबर है। अब मरीजों को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए लखनऊ, दिल्ली व मुंबई नहीं जाना होगा बल्कि यह अत्याधुनिक सुविधा एसआरएन अस्पताल में भी उपलब्ध हो गयी है। शासन की ओर से अस्पताल को पांच साल के लिए किडनी ट्रांसप्लांट की अनुमति दी गई है। एसआरएन अस्पताल प्रदेश का पांचवां ऐसा अस्पताल बन गया है, जहां किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध हो गई है। अभी यह सुविधा एसपीजीआई लखनऊ, केजीएमयू, डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान और बीएचयू में उपलब्ध है। शासन की ओर से तीन सदस्यीय तकनीकी टीम ने 30 अगस्त को अस्पताल का निरीक्षण किया था। टीम ने पीएमएसएसवाई बिल्डिंग में बने अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर और ट्रांसप्लांट यूनिट का भी जायजा लिया था। जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर शाासन ने अनुमति प्रदान की है। यूरोलॉजी विभागाध्य...