बगहा, जनवरी 21 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय स्कूलों में आमतौर पर देखा जाता है कि रसोईया से भोजन बनाने बच्चों को खाना खिलाने बर्तन धोने के साथ-साथ विद्यालय प्रबंधन द्वारा स्कूलों की साफ सफाई के साथ-साथ शौचालय इत्यादि की भी सफाई कराई जाती है। लेकिन अब यह सब नहीं कराया जा सकेगा। रसोईया से मध्यान भोजन के अलावा अन्य काम करने को लेकर शिकायत लगातार विभाग मिल रही थी। इसके बाद शिक्षा विभाग ने दिशा निर्देश जारी कर दिया है। इसे लेकर मध्याहन भोजन योजना के निदेशक विनायक मिश्र ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिशा निर्देश जारी कर दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि पहले भी सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मध्याहन भोजन योजना को स्पष्ट आदेश दिया गया है कि अपने स्तर से प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया जाय कि रसोईया सह सहायक को विद्यालयों में...