बुलंदशहर, जून 30 -- अब एमडीआर (मल्टी ड्रग रेसिस्टेंट) टीबी के मरीज 6 महीने में स्वस्थ हो जाएंगे। शासन की ओर से टीबी रोग को जड़ से खत्म करने की दिशा में नई दवा बीपाल्म रेजीमेन शुरू की गई है। इससे टीबी की दवा के प्रति रजिस्टेंस विकसित हो चुके मरीजों का इलाज में आसानी होगी। सीएमओ और डीटीओ ने मरीज को दवा वितरित कर शुरुआत की है। सामान्य टीबी की दवा खाने के दौरान लापरवाही बरतने पर मरीज के अंदर टीबी की दवा के प्रति रजिस्ट्रेंस विकसित हो जाता है। ऐसे मरीजों को टीबी की दवा काम नहीं करती है। इन मरीजों दूसरी दवा दी जाती है थी और नौ से 11 माह तक दवा चलाया जाता था। लंबे समय तक दवा चलने पर मरीज को उबन महसूस होने के साथ साथ शरीर में दूसरी विसंगतियां भी पैदा होती थी। अब एमडीआर के मरीजों का इलाज आसानी से होगा। सामान्य मरीजों की तरह ही छह माह तक दवा खाने प...