जमशेदपुर, अप्रैल 21 -- एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मई से फेस बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थिति बनने लगेगी। इसके अलावा सभी डॉक्टर, जिसमें प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और पीजी के छात्र मोबाइल से भी अपनी उपस्थिति बना सकेंगे। नेशनल मेडिकल कमीशन की ओर से जारी निर्देश के बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए जल्द ही बायोमेट्रिक मशीन खरीदी जाएगी। इसमें से मशीन कॉलेज, एमजीएम अस्पताल डिमना और एमजीएम अस्पताल साकची में भी लगाया जाएगा। अब भी फिंगर बायोमेट्रिक मशीन इन मेडिकल कॉलेज और एमजीएम अस्पताल साकची में लगा है। इसमें अभी उपस्थिति बनाई जाती है। नई व्यवस्था में एक फायदा यह भी है कि डॉक्टर अपनी उपस्थिति सिर्फ मशीन पर ही नहीं, बल्कि मोबाइल पर भी बना सकेंगे। इसके लिए डॉक्टरों को अपने मोबाइल फोन...