गोरखपुर, मई 20 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने शोध प्रबंध को लेकर बड़ा कदम उठाया है। अब शोधार्थियों को शोध के लिए ऐसे विषय चुनने होंगे, जिनका सीधा सरोकार समाज से हो। समाज की जरूरतों के हिसाब से ही शोध आवंटित किए जाएंगे। इस व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। एमएमएमयूटी में शोध विषय के चयन को लेकर बनाए गए नए नियम में संयुक्त राष्ट्र संघ के सतत विकास के लक्ष्यों को पूरा करना है। यूएन द्वारा सतत विकास को लेकर कुल 17 लक्ष्य तय किए गए हैं। अब विश्वविद्यालय में शोधार्थियों को उनमें से किसी एक से जोड़ने पर ही शोध उपाधि मिलेगी। इसे लेकर शिक्षकों को यह निर्देश दिया गया है कि वह शोध के विषय तय होने के दौरान ही सतत विकास के लक्ष्यों का ध्यान रखें। शोध-प्रबंध के निष्कर्ष में लक्ष्य का जिक्र करने ...