संभल, अगस्त 17 -- जिले में अब खाद्य तेल उत्पादन को नया बल मिलेगा। केंद्र प्रायोजित नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल (ऑयल सीड्स) 2025-26 के अंतर्गत की एफपीओ एवं सहकारी समितियों को 10 टन क्षमता की ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट लगाने पर मिलेगा 33 प्रतिशत तक (अधिकतम 9.90 लाख रुपये) का अनुदान मिलेगा। उपकृषि निदेशक अरूण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इसके लिए एफपीओ कंपनी/सहकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत होना चाहिए। न्यूनतम 3 वर्षों का कार्यानुभव, कम से कम 200 किसान सदस्य, विगत 3 वर्षों का औसत कारोबार 9 लाख से अधिक और किसानों की न्यूनतम इक्विटी 3 लाख होनी चाहिए। इसके आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त हैं, आवेदन विभागीय पोर्टल agridarshan.up.gov.in कर सकते हैं। अधिक आवेदन आने पर लाभार्थियों का चयन जनपद स्तरीय कमेटी द्वारा ऑनलाइन लॉटरी से किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान ...