गिरडीह, जुलाई 21 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के औंरा में शुक्रवार को नेशनल हाईवे पर लगनेवाले साप्ताहिक हाट अब धीरे - धीरे बाजार टांड़ में लगने लगा है। प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियों के काफी प्रयास के बाद तीसरे सप्ताह का साप्ताहिक हाट नेशनल हाईवे पर नहीं लगा। साप्ताहिक हाट बाजार टांड़ में लगा था जबकि जीटी रोड के किनारे दुकानें सजी हुई थी। नेशनल हाईवे के जिस एक लेन पर साप्ताहिक हाट लगता था उसमें दुकानें तो सजाई नहीं गई थी लेकिन खरीदारों की भीड़ और बड़ी संख्या में बाइक खड़ी थी। इससे बड़े वाहनों का इस लेन होकर आवागमन तो नहीं हो पा रहा था लेकिन बाइक और कुछ छोटी गाड़ियों का आवागमन हो रहा था। नेशनल हाईवे पर साप्ताहिक हाट नहीं लगे इसके लिए यहां पुलिस के जवानों के साथ मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया महेश महतो, उप मुखिया जितेन्द्र कुमार महतो, प...