कोडरमा, जनवरी 10 -- कोडरमा। अब वाहनों का फिटनेस प्रमाणपत्र एटीएस (ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन) सेंटर में जारी किया जाएगा। इस व्यवस्था के लागू होने से वाहन मालिकों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी और पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी। अब तक फिटनेस जांच की जिम्मेदारी संबंधित जिले के परिवहन अधिकारियों के पास होती थी, जहां कई बार मानवीय हस्तक्षेप और लापरवाही के कारण अनफिट या कंडम (पूरी तरह जर्जर) वाहनों को भी फिटनेस प्रमाणपत्र दे दिया जाता था। इससे न केवल नियमों का उल्लंघन होता था, बल्कि सड़क सुरक्षा पर भी गंभीर खतरा बना रहता था। नई व्यवस्था के तहत अब इस तरह की अनियमितताओं पर प्रभावी रोक लग सकेगी। एटीएस सेंटर में वाहनों की फिटनेस पूरी तरह से आधुनिक मशीनों और स्वचालित प्रणाली के माध्यम से जांची जाएगी। इसमें ब्रेक, लाइट, सस्पेंशन, टायर, प्रदूषण स्तर...