एटा, दिसम्बर 8 -- ब्लड कम्पोनेंट, पीआरवीसी प्लाज्मा पलेटलेट्स के लिए किसी बड़े शहर में जाने की जरुरत नहीं है। मेडिकल कॉलेज में यह सुविधा उपलब्ध हो गई। सोमवार को सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने फीता काटकर किया। अब मरीजों को आगरा, अलीगढ़, सैफई नहीं जाना होगा। उद्घाटन के बाद सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने कहा कि ब्लड सेपरेशन यूनिट के शुरू होने से जनपद के लोगों को काफी राहत मिलेगी। अब तक ब्लड कंपोनेंट के लिए जनपद के लोगों को दूसरे जनपद के मेडिकल कालेज में रेफर किया जाता था। प्राइवेट में यह सुविधा काफी मंहगी होने के कारण गरीब एवं मध्यम वर्ग के बीमार लोग इसकी कमी से दम तक तोड़ रहे थे। मेडिकल कालेज में यूनिट का शुभारंभ हो गया है। जिलाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने कहा कि मेडिकल कालेज में दिनों दिन चिकित्सा सुविधा बढ़ रह...