पूर्णिया, सितम्बर 23 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया जिला अंतर्गत जिला स्तरीय संसाधन एवं प्रशिक्षण भवन का उद्घाटन सोमवार को संपन्न हुआ। इस भवन के निर्माण से जिले के पशुपालकों एवं मत्स्यपालकों को एक ही स्थान पर पशुपालन, गव्य एवं मत्स्य से संबंधित आवश्यक जानकारी एवं तकनीकी मार्गदर्शन सरलतापूर्वक उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभागीय पदाधिकारियों एवं लाभार्थियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के द्वारा लाभार्थियों को चेक का वितरण भी किया गया। इस उपलब्धि से पूर्णिया जिला में पशु एवं मत्स्य संसाधन विकास कार्यों को नई गति एवं दिशा मिलने की पूरी आशा ...