अररिया, दिसम्बर 4 -- अररिया, वरीय संवाददाता वर्ष 2025 जाते में जिले को कई सौगातें देकर जा रही हैं। मसलन-अररिया-गलगलिया रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन, बहुप्रतीक्षित सीमा सड़क आदि। इसी श्रेणी में है जिले का बहु प्रतीक्षित शिक्षा भवन। जी हां बहुत जल्द शिक्षा विभाग के तमाम कार्यालय एक ही भवन में शिफ्ट हो जाएंगे। इसके लिए जिला मुख्यालय स्थित प्लस टू बालिका उवि परिसर में 65 वर्ग फीट जमीन पर 4.41 करोड़ की लागत से चार मंजिला भवन बनकर तैयार है। केवल उद्घाटन का इंतजार है। बिजली व पानी का कनेक्शन कर दिया गया है। फर्नीचर का काम अंतिम चरण में है। डीईओ संजय कुमार ने कहा कि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो इसी सप्ताह शिक्षा भवन में ही सभी कार्यालय काम करना शुरू कर देंगे। इससे सभी को राहत मिलेगी। बिल्डिंग निर्माण करा रहे शिव विजय इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के संवेदक...