जमशेदपुर, फरवरी 15 -- अब एक ही परीक्षा से तीन श्रेणी के सरकारी स्कूलों में नामांकन हो सकेगा। पहले तीनों के लिए अलग-अलग परीक्षा ली जाती थी। यह परिवर्तन किया गया है कल्याण विभाग संचालित स्कूलों में नामांकन के मामले में। कल्याण विभाग तीन श्रेणी के स्कूलों का संचालन करता है। इनमें एकलव्य, आश्रम और आवासीय विद्यालय शामिल हैं। इन तीनों स्कूलों में नामांकन के लिए जो परीक्षा ली जाएगी, उसके आधार पर मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा। ऊपर के बच्चों का नामांकन एकलव्य विद्यालय, उसके बाद के मेधा वाले बच्चों का आश्रम विद्यालय और उससे जो बचेंगे उनका आवासीय विद्यालय में नामांकन होगा। इन स्कूलों में नामांकन के लिए आवेदन जमा होना शुरू हो गया है। यह आवेदन प्रखंड संसाधन केन्द्रों में जमा किया जा रहा है। 28 फरवरी तक आवेदन जमा करने की तिथि निर्धारित की गई है। एक म...