नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- Ai+ Laptab: टैबलेट और लैपटॉप के बीच अक्सर हम उलझ जाते हैं कहीं टैबलेट हल्का होता है पर ऑफिस-वर्क में कमजोर, तो कहीं लैपटॉप मजबूत है लेकिन भारी। अब इस दुविधा को खत्म करने की तैयारी हो रही है। टेक ब्रांड Ai+ ने नया प्रोजेक्ट पेश किया है Laptab यह ऐसा हाइब्रिड डिवाइस है, जो टैबलेट की पोर्टेबिलिटी और लैपटॉप की पावर दोनों देता है। चाहे आप पढ़ाई कर रहे हों, ऑफिस वर्क कर रहे हों, डिज़ाइन या नोट्स बना रहे हों Laptab सब काम कर सकेगा। कंपनी का कहना है कि यह डिवाइस जल्द ही भारत में फरवरी-मार्च 2026 (पहली तिमाही) में उपलब्ध होगा। Laptab तीन साइज 11-इंच, 12-इंच और 13-इंच में आएगा, जिससे आप अपनी जरूरत के अनुसार चुन सकेंगे। साथ में मिलेगा कीबोर्ड और स्टाइलस सपोर्ट, जिससे लिखाई, ड्राइंग, डॉक्यूमेंट एडिट व वीडियो कॉल सभी आसानी से ह...