सहरसा, दिसम्बर 11 -- सहरसा, मनीश कुमार सिंह। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सभी कार्यालय अब एक ही छत के नीचे संचालित होंगे। जिससे लोगों को विभागीय कार्य कराने के लिए अलग-अलग जगहों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। पदाधिकारी और कर्मियों को भी कार्य में सहूलियत होगी। संबंधित विभाग के सभी कार्यालय भी सुचारू और सुव्यवस्थित तरीके से संचालित होंगे। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अंतर्गत एसई, पीएचई सर्किल सहरसा के संयुक्त कार्यालय भवन का निर्माण किया जाएगा। संयुक्त भवन निर्माण पर करीब तीन करोड़ 31 लाख 79 हजार राशि खर्च किए जाएंगे। योजना के तहत अधीक्षण अभियंता (एसई), पीएचई सर्किल सहरसा, कार्यपालक अभियंता (ईई) पीएच डिवीजन सहरसा, और सहायक अभियंता (एई) पीएच सबडिवीजन सहरसा के लिए एक संयुक्त कार्यालय का निर्माण कराया जाएगा। संयुक्त भवन जी प्लस टू माडल का...