कटिहार, सितम्बर 23 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से आनलाइन माध्यम से पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं से संबंधित राज्य में 43 नए भवन का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इसी कड़ी में सोमवार को कटिहार में 10.928 करोड़ की लागत से निर्मित जिला स्तरीय संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र भी शामिल है। अब इसी नए भवन में पशुपालन एवं मत्स्यपालन संसाधन विभाग से संबंधित तीनों कार्यालय संचालित किया जाएगा। एनआइसी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी व जिला गव्य विकास पदाधिकारी भी आनलाइन जुड़े। नए भवन में लाभुकों को पशुपालन, मत्स्य व गव्य विकास से संबंधित योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही प्रशिक्षण की भी व्यवस्था रहेगी। जिलाधिकारी ने मौजूद लाभुकों क...