पीलीभीत, नवम्बर 11 -- पीलीभीत। अब एक पंडाल में जिलेभर की सभा विधानसभा क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों के विवाह नहीं कराए जाएंगे। प्रत्येक विधानसभावार अलग-अलग तिथियों में सामूहिक विवाह करने का फैसला लिया गया है। पीलीभीत सदर विधानसभा क्षेत्र के मरौरी और बरखेड़ा क्षेत्र के सामूहिक विवाह 12 नवंबर को कराए जाएंगे। ऐसे ही अन्य ब्लाकों की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में ऑनलाइन माध्यम से 2333 आवेदन पत्र सामूहिक विवाह के लिए प्राप्त हुए। इन आवेदन पत्रों का सत्यापन कराने के लिए नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत, ब्लाक मुख्यालय को भेजे गए। आवेदन पत्रों का सत्यापन करने के बाद पात्र लाभार्थियों के नामों की सूची समाज कल्याण विभाग को प्राप्त हो गई है। अभी तक मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह एक ही पंडाल में होकर जिलेभर के सभी विध...