अलीगढ़, सितम्बर 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जनपद में एक व्यक्ति दो ई-रिक्शा नहीं खरीद पाएगा। इसको लेकर शासन ने नियमावली बना दी है। जाम व बढ़ती ई-रिक्शा की संख्या को लेकर ऐसा किया जा रहा है। ताकि शहर में लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल पाए। ई-रिक्शा पर ट्रैफिक, आरटीओ व नगर निगम का कोई नियंत्रण नहीं है। पुलिस प्रशासन की ओर से समय समय पर पर ई-रिक्शा को लेकर गाइड लाइन जारी की जाती है, लेकिन उसका पालन संचालन में नहीं हो पाता है। लिहाजा महानगर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई। नई व्यवस्था के तहत अब केवल एक व्यक्ति अपने नाम से एक ही ई-रिक्शा खरीद पाएगा। इससे ई-रिक्शा खरीदने वालों की संख्या में कई आएगी और शहर में संख्या कम होगी। जाम से कुछ हद तक निजात मिल जाएगी। यह प्रक्रिया शासन स्तर से की जा रही है। जिले में ई-रिक्शा खरीदकर कारो...