मुरादाबाद, नवम्बर 26 -- मुरादाबाद। बरेली मुरादाबाद शिक्षक विधायक चुनाव की मदताता सूची का ड्राफ्ट पब्लिकेशन टल गया है। 25 नवंबर को होने वाला ड्राफ्ट पब्लिकेशन अब 1 दिसंबर को होगा। एडीएम प्रशासन संगीता गौतम ने बताया कि एक दिसंबर को ड्राफ्ट पब्लिकेशन के बाद दावे आपत्तियां मांगे जाएंगे। माना जा रहा है एसआईआर की वजह से ड्राफ्ट पब्लिकेशन आगे बढ़ा है। मुरादाबाद में इस बार लगभग 17 सौ वोट बढ़ने की उम्मीद है। ड्राफ्ट पब्लिकेशन के बाद दावे आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां कर ली गई हैं। मुरादाबाद बरेली शिक्षक विधायक सीट के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाना है। पिछले चुनाव में मुरादाबाद जिले में 5400 वोटर थे। इस बार संख्या बढ़ी है। चुनाव अगले वर्ष होगा। इस चुनाव में सपा के अलावा किसी का प्रत्याशी घोषित नहीं हो सका है।

हिंदी हिन...