नई दिल्ली, फरवरी 14 -- इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत शनिवार 22 मार्च से होने की पूरी-पूरी संभावना है। माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। मौजूदा चैंपियन होने के नाते कोलकाता नाइट राइडर्स को पूरा अधिकार है कि उसके यहां टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाए। कोलकाता की केकेआर की होम सिटी है और इसका होम ग्राउंड भी कोलकाता में ही है। केकेआर आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी से भिड़ने वाली है, जिसने अपने नए कप्तान का ऐलान किया है। आईपीएल 2025 में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार होंगे। पिछले साल की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद भी अपने घरेलू मैदान पर अपना पहला मैच खेलेगी। रविवार 23 मार्च को उप्पल के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में उनका मुकाबला र...